
कांग्रेस और भाजपा ने कभी संविधान का पूरी निष्ठा से पालन नहीं किया : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संविधान को लेकर दोनों दलों की नीयत शुरू से संदेहास्पद रही है।
मायावती ने कहा कि “बाबा साहेब आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन लगाकर देश को मानवतावादी संविधान दिया। लेकिन पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार ने कभी इसे पूरी निष्ठा से लागू नहीं किया। इन दलों ने अपनी-अपनी विचारधारा को संविधान से ऊपर रखा और समय-समय पर गैरजरूरी संशोधन कर संविधान की आत्मा को आघात पहुंचाया।”
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में संविधान को लेकर जिस तरह की बहस छिड़ी है, वह गंभीर चिंता का विषय है। मायावती ने चेताया कि यदि ऐसी प्रवृत्तियों पर रोक नहीं लगी तो बसपा को पूरे देश में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी पड़ेगी।
बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि संविधान के नाम पर बार-बार जनता को गुमराह किया गया और असल मुद्दों से ध्यान हटाया गया। उन्होंने कहा कि बसपा बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष जारी रखेगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।