
मोहर्रम पर्व को लेकर चेयरमैन पति डॉ. अतहर अंसारी ने ताजिया मार्गों का किया निरीक्षण
(रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय)
भदोही। मोहर्रम पर्व के सुचारु आयोजन के मद्देनजर नगर पालिका परिषद भदोही ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शनिवार को पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर के पति डॉ. मोहम्मद अतहर अंसारी ने नगर पालिका के अधिकारियों व अखाड़ा कमेटी अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी के साथ ताजिया व अखाड़ा जुलूस मार्गों का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन पति डॉ. अंसारी ने चौरी रोड, पायल टॉकीज मार्ग, मलिकाना, पचभैया, गोरियाना मैदान, जमुंद, कजियाना, अम्बर नीम, कटरा बाजार से लेकर गोला मंडी कर्बला तक सभी प्रमुख मार्गों की स्थिति देखी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिन मार्गों पर सड़क निर्माण या मरम्मत का कार्य प्रगति पर है, वहां जेसीबी मशीन लगाकर रास्ते को तत्काल सुगम कराया जाए।
डॉ. अंसारी ने अखाड़ेदार और ताजियादारों से भी संवाद कर उनकी जरूरतों और सुझावों को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मोहर्रम की पांचवीं तारीख तक सभी मार्गों को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया जाएगा ताकि किसी भी जुलूस या अखाड़ा के दौरान कोई असुविधा न हो।
वहीं पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर ने भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अखाड़ा, दुलदुल और ताजिया जुलूस मार्गों की साफ-सफाई, मरम्मत और अन्य जरूरी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि “पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।”
इस मौके पर सभासद पति अलाउद्दीन खां अलाउ, प्रदीप यादव, इसरार अंसारी, सुफियान अंसारी, एबरार उर्फ ठल्लु अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। निरीक्षण दल ने जगह-जगह रुककर चेंबर, नालियों और सड़क की दशा का भी जायजा लिया।