
ऑपरेशन मुक्ति के तहत भदोही में दो बाल श्रमिक मुक्त, एजेंसी मालिकों पर कानूनी कार्रवाई
(रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय)
भदोही। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत ऑपरेशन मुक्ति (बचपन बचाओ अभियान) के तहत शनिवार को जिले में बाल श्रम के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के संयुक्त निर्देशन में श्रम विभाग व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
अभियान के दौरान रजपुरा स्थित कृष्णा ऑटो एजेंसी और भदोही होंडा एजेंसी में छापेमारी कर वहां हेल्पर के रूप में काम कर रहे दो नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया। दोनों बाल श्रमिकों की उम्र क्रमशः लगभग 15 और 17 वर्ष बताई जा रही है।
कार्रवाई के दौरान दोनों बच्चों को कार्यस्थल से अलग कर आवश्यक काउंसलिंग और चिकित्सकीय परीक्षण के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों एजेंसियों के मालिकों के खिलाफ बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रेस्क्यू अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मयंक मिश्रा, थाना AHTU के प्रभारी इंद्र भूषण यादव, मुख्य आरक्षी पप्पू राव, मुख्य आरक्षी राम किशोर, महिला आरक्षी उपासना समेत टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य इंद्रजीत तिवारी, दीपक मौर्य और वीरेंद्र यादव शामिल रहे।
जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रतिष्ठान में बाल श्रम मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बच्चों के पुनर्वास और शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।