
दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी बने संपूर्णा नंद पाण्डेय
वाराणसी: आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ फिजिकली चैलेंज्ड (पी.सी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व दिव्यांग क्रिकेट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि वाराणसी के संपूर्णा नंद पाण्डेय को दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन का नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री पाण्डेय ने कहा कि भारत में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है। उन्होंने बताया कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी वर्गों में क्रिकेट के प्रति गहरा आकर्षण है।
उन्होंने कहा कि डीसीसीआई (दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल इंडिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को साकार करने की दिशा में कार्यरत है, जिसमें दिव्यांग क्रिकेटरों का भविष्य उज्ज्वल बनाने की बात कही गई है। प्रधानमंत्री ने भी भरोसा दिलाया है कि दिव्यांग खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
श्री पाण्डेय ने जानकारी दी कि दिव्यांग क्रिकेट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कई राष्ट्रीय स्तर के नामचीन क्रिकेटर जुड़े हुए हैं। आगामी नवंबर माह में दिव्यांग क्रिकेट का आईपीएल भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
नियुक्ति के अवसर पर श्री पाण्डेय ने राष्ट्रीय टीम के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया कि दिव्यांग क्रिकेट के विकास और खिलाड़ियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।