
सपनों की उड़ान: महिलाओं की खूबसूरती को नया आयाम देता ब्यूटीशियन कोर्स
वाराणसी (पिंडरा)। “सपनों को हकीकत में बदलने के लिए बस हौसले की जरूरत होती है।” यह कहना है ब्यूटीशियन अवंतिका सिंह सनी का, जिन्होंने सिंधोरा स्थित एंजल मेकअप स्टूडियो में छह माह का ब्यूटीशियन कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी है।
अवंतिका सिंह ने बताया कि जब उन्होंने यह कोर्स शुरू किया था, तब बस एक उम्मीद थी—खुद को संवारने और कुछ नया सीखने की। आज कोर्स पूर्ण होने पर वह आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का अनुभव कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, थ्रेडिंग, वैक्सिंग और क्लाइंट डीलिंग जैसे कौशल को बारीकी से सीखने का अवसर यहां मिला। स्टूडियो की टीम ने जिस समर्पण और प्रेम से उनका मार्गदर्शन किया, वह उनके लिए अमूल्य रहा।
अवंतिका ने बताया, “आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि यह कोर्स मेरी जिंदगी का एक सुनहरा अध्याय बन गया है। इसी के बदौलत मैं अपने सपनों की ओर आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रही हूं।”
उनका यह अनुभव क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन रहा है, जो खुद को संवारने और आत्मनिर्भर बनने की चाह रखती हैं।