
अखिलेश यादव के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी छात्रसभा ने किया पौधारोपण
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय परिसर में समाजवादी छात्रसभा की ओर से भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों पौधे लगाए गए और पूरे परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव, छात्रनेता आशुतोष तिवारी ‘आशु’, प्रदेश सचिव अमरनाथ यादव, गौरव पाण्डेय, ऋषि, सुनील, प्रद्युम्न, आदर्श आर्या, दीपक मिश्रा, रमेश चौहान, विवेक मौर्य, मुहम्मद आरिफ, राहुल श्रीवास्तव व शानू कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे।
नेताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की जरूरत है और पौधारोपण जैसे प्रयासों से हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण दे सकते हैं। सभी ने अखिलेश यादव के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।