
स्कूलों में लौटी रौनक, तिलक लगाकर बच्चों का हुआ स्वागत
चोलापुर (वाराणसी)। विकास खंड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को गर्मियों की लंबी छुट्टियों के बाद पढ़ाई का माहौल फिर से गुलजार हो गया। 1 जुलाई को स्कूल खुलने के अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। विद्यालय में पहुंचे विद्यार्थियों का टीका-चंदन, आरती और पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। इसके बाद बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया।
इसी दिन स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ भी किया गया। नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालयों द्वारा रैली निकाली गई और जनसंपर्क कर अभिभावकों को जागरूक किया गया। जिन बच्चों का नामांकन अब तक नहीं हो सका था, उनका चिह्नीकरण कर प्रवेश दिलाया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे अभिभावकों से सतत संपर्क बनाए रखें, बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा अधिकाधिक नामांकन कराएं। उन्होंने जन्म प्रमाणपत्र व आधार कार्ड निर्माण, ऑपरेशन कायाकल्प के अधूरे कार्यों, यूडायस और प्रेरणा पोर्टल पर लंबित प्रविष्टियों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पठन-पाठन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षकों को सभी बच्चों की प्रगति नियमित रूप से निपुण तालिका में दर्ज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि उनकी शिक्षा में निरंतर सुधार हो सके।