
अखिलेश यादव का जन्मदिन सपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से मनाया
चौबेपुर (वाराणसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर पार्टी के कैंप कार्यालय राजवाड़ी में केक काटा गया तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव ने की। उन्होंने अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी लगातार सामाजिक सौहार्द और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सर्वजीत यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने पी.डी.ए. (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठजोड़ कर समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया है।
इस मौके पर राकेश यादव, चंदन यादव, कन्हैया यादव, बलदाऊ यादव, नीरज पाल, मुकेश यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की।