
हर जिले में बनेगा 100 बेड का आयुष वेलनेस सेंटर: मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जन आरोग्यता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सरकार प्रत्येक जिले में 100 बेड का आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित करेगी। इन केंद्रों में पंचकर्म और क्षारसूत्र जैसी परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री मंगलवार को महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को पहले आयुष विश्वविद्यालय की सौगात मिलने के बाद सरकार ने छह मंडलों में मंडल मुख्यालय स्तर पर एक-एक आयुष महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश में आयुष शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच मिला है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी ने आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्धा, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी को एकीकृत कर आयुष मंत्रालय का गठन किया, जिससे इन विधाओं को पहचान और सम्मान मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय प्रदेश में आयुष के क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट का बड़ा केंद्र बनेगा। विश्वविद्यालय में अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं को आयुष की विविध पद्धतियों में अध्ययन और शोध का अवसर मिलेगा।
योगी ने कहा कि औषधीय पौधों की खेती के जरिए किसानों को रोजगार का नया साधन मिलेगा। इसके साथ ही यह विश्वविद्यालय हेल्थ टूरिज्म को भी बढ़ावा देने में सहायक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष क्षेत्र में बढ़ती संभावनाएं प्रदेश के युवाओं को भी व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराएंगी।