
पीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन फार्म 6 जुलाई तक भरे जाएंगे
गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 6 जुलाई 2025 कर दी है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों की मांग पर पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 30 जून को संशोधित करते हुए यह निर्णय लिया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 6 जुलाई तक महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.pgcghazipur.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रो. पाण्डेय ने बताया कि अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम समर्थ पोर्टल https://vbspuadm.samarth.edu.in/ पर पंजीकरण करना होगा। इसके उपरांत ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान भी महाविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन पत्र की हार्डकॉपी कॉलेज में जमा कराने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी परेशानी आने पर अभ्यर्थी महाविद्यालय कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं या वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा की तिथि, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी, परीक्षा परिणाम तथा काउंसलिंग से संबंधित सूचनाएं समय-समय पर महाविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से समय सीमा का लाभ उठाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है।