
कांवड़ यात्रा के नाम पर नफरत फैलाना उचित नहीं: दिग्विजय सिंह
वाराणसी ।कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कांवड़ यात्रा आस्था का विषय है और इसका इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए किया जाना कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस धार्मिक यात्रा में सहायता करना स्वागत योग्य कदम है, लेकिन इसके नाम पर समाज में वैमनस्य फैलाने की प्रवृत्ति निंदनीय है।
मंगलवार को वाराणसी दौरे के दौरान होटल ताज में मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने यह बातें कही। इसके बाद उन्होंने सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण किया।
सांसद दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में संसदीय दल बीएचयू पहुंचा, जहां मालवीय भवन में उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल सेंट्रल ऑफिस में बीएचयू के अधिकारियों से बैठक में शामिल हुआ।
संसदीय समिति ने बीएचयू परिसर में कला भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी, सीडीसी तथा अस्पताल का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।