
चंदापुर मंदिर विवाद का समाधान, प्रशासन की पहल पर हटी विवादित दीवार
वाराणसी (चोलापुर)। चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में पिछले छह दिनों से चल रहा मंदिर परिसर से जुड़ा विवाद आखिरकार बुधवार को प्रशासन की सक्रियता और सूझबूझ से सुलझ गया।
विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों और चोलापुर पुलिस ने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सर्वसम्मत समझौता कराया।
समझौते के तहत तय किया गया कि नवनिर्मित दीवार को हटाकर मंदिर के सामने खाली पड़ी ग्रामसभा की भूमि का 75 प्रतिशत हिस्सा मंदिर पक्ष पूजा-पाठ के लिए उपयोग करेगा, जबकि शेष 25 प्रतिशत जमीन को अंबेडकर पार्क में मिलाया जाएगा।
पार्क के मुख्य द्वार को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का भी निर्णय लिया गया, जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई। प्रशासन की उपस्थिति में बुधवार को विवादित दीवार को हटाने का काम प्रारंभ हो गया। साथ ही मजदूरों द्वारा दीवार को निर्धारित स्थान पर पुनर्निर्मित करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में कई थानों की पुलिस बल एवं पीएसी की तैनाती की गई है ताकि शांति व्यवस्था में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी सौहार्द बनाए रखें।