
आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे के नारों एवं रैली के माध्यम से सोनबरसा में बच्चों ने दी शिक्षा की अलख”
चिरईगांव। कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा में गुरुवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
रैली को प्रधानाध्यापिका सविता सक्सेना एवं अवनीश पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सोनबरसा बाजार, राजभर बस्ती, हरिजन बस्ती, चुकहा होते हुए रैली पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई।
बच्चों ने “शिक्षा है सबका अधिकार”, “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे”, “हम सब ने यह ठाना है, स्कूल जरूर जाना है” जैसे नारे लगाते हुए ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में अवनीश पाठक, प्रीति शुक्ला, आरती, पल्लवी, लीलावती देवी, आशा, सुधा, नीलम समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।