
पूजन, रुद्राभिषेक एवं केक काटकर मनाया जन्मोत्सव, समर्थकों में दिखा उत्साह
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का जन्मदिवस गुरुवार को अजगरा विधानसभा क्षेत्र में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मार्कण्डेय महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना एवं रुद्राभिषेक कर उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी सुनील सोनकर, विधानसभा अध्यक्ष बाबू लाल यादव, धर्म सिंह (DM), बॉबी यादव, मैराथन धावक धीरज यादव, सोनू सोनकर, सर्वेश अम्बे, आयुष यादव सहित अनेक समर्थक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूजन के पश्चात कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय एवं समावेशी विकास के संकल्प को दोहराया।