
मुहर्रम पर्व के मद्देनजर बनकट गांव में साफ-सफाई अभियान चलाया गया
चौबेपुर (वाराणसी)। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और ताजिया जुलूस के मार्ग को दुरुस्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को बनकट गांव में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। क्षेत्र के युवाओं समेत इमामे हुसैन के अकीदतमंदों ने पूरे श्रद्धा भाव से गांव की सड़कों और गलियों की सफाई की।
अभियान के दौरान रास्तों से कचरा हटाने के साथ कीचड़ और अवरोधक पेड़ की डालियों की कटाई भी की गई। सफाई कर्मचारियों ने भी लोगों के साथ मिलकर अभियान में सहयोग किया। स्थानीय युवाओं ने बताया कि ताजिया जुलूस के मार्ग पर अक्सर मवेशियों को बांध दिया जाता है, जिससे गंदगी फैलती है और राहगीरों को कीचड़ में आने-जाने में परेशानी होती है। उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की।
सफाई में शिवकुमार सिंह, प्रद्युम्न कुमार, मिक्षा, समर वारसी, राज बाबू, करीम कल्लू, शाहिल वारसी, साकिब, अरशद, कैस, सफीक वारसी, सहनवाज, शाहिद, मल्लू, हुसैन वारसी, सफीजुल्लाह वारसी समेत कई लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।