कौवापुर में हर घर जल योजना फेल, बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग

कंपनी की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार अधिकारी नदारद

 

चौबेपुर (वाराणसी)। विकास खंड चोलापुर की ग्राम पंचायत कौवापुर में केंद्र और प्रदेश सरकार की बहुचर्चित ‘हर घर जल-कल योजना’ दम तोड़ती नजर आ रही है। तेज गर्मी में सैकड़ों परिवार पीने के पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। कई मोहल्लों में बीते चार-पांच माह से नलों में एक बूंद पानी नहीं आया।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के तहत शुरुआती दौर में पाइपलाइन बिछाकर कुछ घरों में प्रतीकात्मक रूप से कुछ दिनों तक पानी चालू कराया गया। अधिकारियों और ठेकेदारों ने इसका वीडियो बनवाकर काम पूरा दिखा दिया और बिल पास करा लिया। इसके बाद न तो कोई मरम्मत की गई और न ही आपूर्ति सुनिश्चित की गई।

 

कौवापुर से लेकर कादीपुर स्टेशन रोड तक हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों के घरों में या तो नल लगे ही नहीं हैं या फिर लगे हुए नलों में पानी आना बंद हो चुका है। कुछ जगहों पर पाइप खुले पड़े हैं, जिससे सड़क पर पानी व्यर्थ बहता रहता है। बाकी इलाकों के लोग बालूयुक्त हैंडपंप का दूषित पानी पीने को विवश हैं। इससे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

 

ग्रामीण रामदीन, समीम, कुसुम और रईस अहमद ने बताया कि एल.एन.टी. कंपनी और उससे जुड़े अधिकारियों को बार-बार फोन कर शिकायत की गई, मगर हर बार सिर्फ आश्वासन देकर फोन काट दिया गया। ठेकेदार और अभियंता गांव आने को तैयार नहीं हैं।

 

पीड़ित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं की गई, तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करेंगे और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से गांव में आक्रोश व्याप्त है।

 

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे