
“हम आपकी सुरक्षा ही नहीं, जरूरत पड़ने पर रक्त भी देंगे”
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस खूनी संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अचानक रक्त की कमी होने लगी।
घटना की सूचना मिलते ही नवागत चौबेपुर थानाध्यक्ष रविकांत मलिक मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। जैसे ही उन्हें घायलों को तत्काल रक्त की जरूरत होने की सूचना मिली, उन्होंने बिना एक पल गंवाए खुद रक्तदान किया।
थाना प्रभारी का यह निस्वार्थ कदम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। पीड़ित परिवारों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने संकट की घड़ी में उनके परिजन की जान बचाई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “हम सिर्फ आपकी सुरक्षा ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर आपको रक्त भी देते हैं,” यह संदेश अब और मजबूत हुआ है। थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने अपने कर्म और सेवा-भाव से पुलिस की छवि को नई ऊंचाई दी है।
उनके इस पुनीत कार्य से चौबेपुर पुलिस न सिर्फ आम जनता के लिए देवदूत की तरह नजर आ रही है, बल्कि अपराधियों के लिए कालदूत बनकर कानून-व्यवस्था कायम रखने का संदेश भी दे रही है। चौबेपुर क्षेत्र में पुलिस की इस पहल से लोगों में उत्साह और विश्वास दोनों का माहौल है। हम आपको आगे की सभी अपडेट लगातार देते रहेंगे।