
वाराणसी: बड़ागांव पुलिस और एसटीएफ ने छत्तीसगढ़ के इनामी अपराधी को अवैध हथियार के साथ दबोचा
वाराणसी। आगामी त्योहारों को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ागांव पुलिस व एसटीएफ वाराणसी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के मामले में ₹5000 का इनाम घोषित वांछित अपराधी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ वासू को शुक्रवार देर रात फत्तेपुर तिराहा के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी बाबतपुर होते हुए वाराणसी की ओर आ रहा था। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने वर्ष 2022 में बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में प्रॉपर्टी विवाद में एक डीलर की हत्या की थी। इसके अलावा वर्ष 2020 में बिहार के बक्सर में ज्वेलर्स की दुकान में लूट और 2019 में वाराणसी में ठेकेदार पर फायरिंग समेत कई राज्यों में गंभीर अपराध किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध लंका, बक्सर, बिलासपुर व नोएडा सहित विभिन्न थानों में हत्या, लूट, गैंगेस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत दर्जनभर से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी और सख्त की गई है।