
इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने किया हाथ साफ, हजारों का सामान गायब
चौबेपुर (वाराणसी)। व्यासपुर गांव में बीती रात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये के उपकरण पार कर दिए। जानकारी के अनुसार प्रिंस चौबे अपनी डीजे एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान आशुतोष चौबे के कटरे में संचालित करते हैं। शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने शटर उखाड़कर दुकान में धावा बोल दिया।
चोर दुकान से डीजे मशीन के दो सेट, दो स्टेपलाइजर, दो साउंड मिक्सर मशीन, आठ साउंड स्पीकर, आठ स्पीकर यूनिट और वायरिंग समेत अन्य सामान चुरा ले गए। शनिवार सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो शटर उखड़ा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।