
चोलापुर में मोहर्रम पर निकला ताजिया जुलूस, गूंजती रही या हुसैन की सदाएं
चोलापुर (वाराणसी)। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को चोलापुर क्षेत्र में मोहर्रम का मातमी जुलूस पूरे अकीदत के साथ निकाला गया। दोपहर बाद से ही स्थानीय ईदगाह कर्बला में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जुटने लगे।
जुलूस में ताजिए, बर्राक, सवारियां, परचम और अखाड़े शामिल हुए। ढोल-ताशों की गूंज और “या हुसैन” की सदाओं से पूरा इलाका मातम में डूबा रहा। दूर-दराज गांवों से आए ताजियादारों ने ताजियों को कर्बला पहुंचाकर रस्म अदायगी की। इस दौरान लकड़ी खेली गई और शोक प्रकट किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान भी मौके पर तैनात रहे। चोलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। देर शाम तक सभी ताजियादार अपने-अपने गांव लौट गए।