
मुहर्रम पर कौवापुर में या हुसैन की सदाओं के बीच ताजिया दफन, बड़ी संख्या में अकीदतमंद हुए शामिल
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। मुहर्रम की दसवीं तारीख पर शनिवार को क्षेत्र के ग्राम सभा कौवापुर में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातमी जुलूस निकाला गया। अकीदतमंदों ने खूलूस और अकीदत के साथ “या हुसैन, या हुसैन” की सदाएं बुलंद कीं।
जुलूस में ताजिया, जुलूस व आलम लेकर बच्चे, युवा व बुजुर्ग शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए लोग नारे तकबीर “अल्लाहु अकबर” और “कर्बला दूर है, जाना जरूर है” का घोष करते हुए आगे बढ़ते रहे। कौवापुर से निकले जुलूस का समापन बहरामपुर कब्रिस्तान में ताजिया दफन के साथ हुआ।
इस अवसर पर फैजुररहमान, इरफान, पल्लू अंसारी, शेरू, रहमान इमरान, अब्दुल कादिर, मोगीस, अब्बास, रसूल, सोनू, ग्राम प्रधान नीरजपाल, पूर्व प्रधान नागसेन गौतम, मो. मुस्ताक, जाहिद भाई, निजामुद्दीन, शमसेर खां, ज्याउर्रहमान, एबादुर्रहमान, मोहसीन, सद्दाम, कैहान आलम, शाहिद आलम, अरशद, चांदबाबू, फैजी अहमद, शकील अहमद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इसी क्रम में चन्द्रावती, बनकट, डुबकियां, उमरहां, बैरागीपुर, धौरहरा, श्रीकंठपुर, हरियरपुर और गरथौली समेत अन्य गांवों में भी ताजिया और मातमी जुलूस निकाले गए। अखाड़ों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं और ताजिए को कर्बला की याद में दफन किया गया।