
संचारी रोग नियंत्रण को लेकर सोनबरसा विद्यालय के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
चिरईगांव (वाराणसी)। कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली एवं जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता सक्सेना और आशा कार्यकर्ता आशा यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान बच्चों ने गांव की गलियों में घूमकर लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवनीश पाठक ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, हैजा, कालरा, टीबी जैसे संक्रामक रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय स्वच्छता और समय पर टीकाकरण है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जन-जागरूकता से ही समाज को रोगमुक्त बनाया जा सकता है।
रैली में बच्चों ने हाथों में “हम सबने ये ठाना है, संचारी रोग भगाना है”, “सौ रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई” जैसे प्रेरणादायक स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए, जिससे ग्रामीणों का ध्यान इस अभियान की ओर आकर्षित हुआ।
कार्यक्रम में अवनीश पाठक के साथ ग्राम प्रधान प्रमोद राजभर, आरती गौतम, नीलम यादव, पल्लवी मिश्रा, हनुमान चौबे, नीतू, लीलावती देवी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रयास को सफल बनाने में सभी का आभार जताया और भविष्य में भी इसी तरह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया।