आई.जी.आर.एस में चोलापुर थाना प्रदेश स्तर पर अव्वल, 96.19% मामलों में संतोषजनक निस्तारण
चोलापुर (वाराणसी)। चोलापुर थाना ने आई.जी.आर.एस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम) में उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रदेश स्तर पर शीर्ष सात थानों में स्थान प्राप्त किया है। मंगलवार को यह जानकारी मिलते ही थाने में हर्ष का माहौल छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार जून माह में चोलापुर थाने में आई.जी.आर.एस के तहत कुल 236 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 227 मामलों का संतोषजनक निस्तारण किया गया। यह 96.19 प्रतिशत की सराहनीय उपलब्धि है।
वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में ऐसे सात थाने हैं जिन्होंने आई.जी.आर.एस फीडबैक में उच्च प्रदर्शन किया है, जिनमें चोलापुर थाना भी शामिल है।
इस उपलब्धि पर थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम ने कहा कि यह पूरी टीम के समर्पण और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। “हमारी प्राथमिकता लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान कर उन्हें न्याय दिलाना है। आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे,” उन्होंने कहा।
चोलापुर थाना की इस उपलब्धि से स्थानीय लोगों में भी खुशी की लहर है। लोगों ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को बधाई देते हुए भरोसा जताया कि आगे भी पुलिस इसी तत्परता और संवेदनशीलता से कार्य करती रहेगी।