
बीएलडब्लू में दर्शनी सिल्क केजरीवाल ग्रुप द्वारा न्यू शोरूम का भव्य उद्घाटन
(संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- 50 वर्षों के विश्वास के साथ केजरीवाल ग्रुप की एक नई पहल “दर्शनी सिल्क का 7अक्टूबर सोमवार को बीएलडब्लू रोड स्थित होटल एलिगेंस के बग़ल में भव्य शुभारंभ बजरंग केजरीवाल और पत्नी मंजु केजरीवाल के द्वारा किया गया | मिडिया से वार्ता के दौरान बताया गया की यहां आपको एक छत के नीचे बनारसी साड़ी, सिल्क की साड़ी, लहंगा और ड्रेस मैटेरियल्स भी मिलेगा वह भी बहुत किफ़ायती दामो पर मिलेगा |फ़ेस्टिवल सीज़न के उपलक्ष्य में दर्शनी सिल्क में उनके ग्राहकों के लिए 10 प्रतिशत के विशेष छूट का ऑफ़र चलाया जा रहा है |
दर्शनी सिल्क के उद्घाटन में मुख्यत राधे गोविंग केजरीवाल, अशोक केजरीवाल, रमेश केजरीवाल, प्रदीप केजरीवाल, श्याम केजरीवाल, हर्ष जयसवाल, संचित केजरीवाल, निकुंज केजरीवाल, दुर्गा केजरीवाल, सतीश मेहरा, विभोर चावला, बिक्रम चावला, सौरभ चावला एवं श्याम किशोर अग्रवाल और व्यापारी नेटवर्क अपूर्व मित्तल और उनके सभी सदस्यगण उपस्थित हुए |