
नवरात्रि के नवमी तिथि पर 18 कन्याओं का डाकघर धौरहरा में सुकन्या खाता खोला गया
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के डाकघर धौरहरा अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नवरात्रि के नवमी तिथि को 18 सुकन्या खताओं को खोलकर कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप में कुल 101 खाता खोला गया जिसमें 25 बचत खाता 140 आईडी खाता एवं 78 डीटी खाता 15 प्रपोज आरपीएलआई का रसीद कटवाया गया।
इस अवसर पर डाकघर के कर्मचारियों ने बताया कि शारदीय नवरात्र में मां भगवती की पूजा की जाती है इसी को देखते हुए सुकन्या खाता से इस कैंप का उद्घाटन किया गया।
वहीं उन्होंने बताया कि भारतीय डाक सेवा को सुगम बनाने के लिए आम जनमानस को जोड़ने के लिए यह कैंप का आयोजन किया गया ताकि लोग डाकघर से जुड़कर उसके जन्म उपयोगी सेवाओं का लाभ उठा सके।
इस अवसर पर शाखा डाकपाल उपमंडल पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ओर से सभी को शुभकामनाएं भी दिया गया।