
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ‘रघुवंशी’ के पुत्र स्व• अरुणाभ सिंह की आत्मा की शांति हेतु किया गया शांति पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा” का आयोजन।
( संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- कचहरी स्थित वरुणा पुल शास्त्री घाट पर राकेश सिंह ‘रघुवंशी’ (प्रदेश अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उ•प्र•) के छोटे पुत्र स्व•अरुणाभ सिंह (उम्र लगभग 9 वर्ष) के असामयिक निधन के पश्चात उस बच्चे की आत्मा की शांति हेतु “शांति पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा” का आयोजन करणी सेना वाराणसी टीम द्वारा किया गया है जिसमें वाराणसी जिले के साथ साथ आस पास के जिलों के सैकड़ो करणी सैनिकों एवं सर्व समाज के साथ साथ वाराणसी के सभी क्षत्रिय संगठन से भी भाई-बहन सम्मिलित हुए |
श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए सभी लोग बच्चे की तस्वीर देख व्यथित हुए एवं भगवान से उस बच्चे की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने हेतु प्रार्थना किए | प्रार्थना सभा भाड़े अजित सिंह “मुन्ना” एवं आशुतोष सिंह “मुन्ना” के देखरेख में हुआ,संगठन के तरफ से गनेश कुमार सिंह जिला प्रभारी द्वारा सभी पूजन विधि विधान से किया गया |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ अशोक सिंह, एम.एन.सिंह, के.एन. सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, रवि सिंह, डॉ जे.पी.सिंह, अजय सिंह (अधिवक्ता), अजय सिंह फौजी, नागेंद्र सिंह (अधिवक्ता),भानु प्रताप सिंह, डॉ सुनील सिंह, विनोद सिंह (चंदौली), पिंटू सिंह (चंदौली), रिंकू सिंह, महेश सिंह, शशि सिंह, दीनानाथ सिंह,विनीत सिंह व अन्य सैकड़ो क्षेत्रीय भाई उपस्थित हुए सम्मिलित हुए ||