
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार जीत एवं एनडीए की सरकार बनने पर विजय जुलूस किला रोड से निकाला गया साथ मे कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया ।
रामनगर भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर आज दिनांक 4 जून 2024 दिन मंगलवार शाम 7:00 बजे रामनगर किले पास से मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूर्व मोर्चा अध्यक्ष गौरव मोदनवाल के सहयोग से देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के शानदार जीत एवं एनडीए की सरकार बनने पर विजय जुलूस किला रोड से निकाला गया साथ मे कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया ।
विजय जुलूस में जिसमें प्रमुख रूप से महानगर मंत्री डॉक्टर अनुपम गुप्ता जी मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह गौरव मोदनवाल सुनील श्रीवास्तव अभिषेक सिंह सुरेंद्र श्रीवास्तव सुनील सिंह राजेश गुप्ता सिद्धार्थ कसेरा सुनील सिंह लव कुमार आयुष गुप्ता आकाश गुप्ता पीयूष गुप्ता आयुष सोनकर शिवांश सिन्हा यस नायक बलवंत झा जवाहिर यादव विवेक पटेल प्रमुख रूप से रहे।