
सकीना को इतना सताया गया अंजुमन सिपाहे हुसैनी सुल्तानपुर।
वाराणसी :– अर्दली बाज़ार उल्फत बीबी हाता एस एम जाफर एडवोकेट के आवास पर एक मजलिस हुई जिसे मौलाना इमाम हैदर (कनाडा) ने खिताब की बाद मजलिस अलम , ताबूत निकला जिसमे हिन्दुस्तान की मशहूर अंजुमन सिपाहे हुसैनी सुल्तानपुर ने दर्द भरे नौहे बया किए ।
ज़मीन पर बैठ कर नौहा पेश किया जिसके लिए ये अंजुमन जानी जाती है अंजुमन इमामिया ,हुसैनिया ,सदाये अब्बास ने भी नौहे माताम किए इस दौरान काफ़ी गमगीन माहौल में सभी ने जनाबे सकीना को पुरसा दिया ||