
डॉ. प्रियांश गर्ग ने कहा उनका सपना वाराणसी में रोबोटिक सर्जरी शुरू करके वाराणसी में बेहतरीन सर्जिकल सुविधाए प्रदान करना है ||
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- नई दिल्ली में आयोजित वायकॉन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर प्रियांश गर्ग को आमंत्रित किया गया जहाँ उन्होंने बी एच यू का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरफेरॉन का वेरीकोज वेन्स पर प्रभाव के ऊपर रिसर्च पेपर प्रेजेंट किया जिसके लिए उन्हें यंग रिसर्चस अवार्ड से सम्मानित किया गया | इस कांफ्रेंस में देश और विदेश के कई डॉक्टर्स द्वारा रिसर्च पेपर प्रेजेंट किए गए जिसमे से डॉ प्रियांश गर्ग को यंग रिसर्चर अवार्ड मिला | कई सालों के बाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज वाराणसी के सर्जरी विभाग को यह उपलब्धि डॉ प्रियांश गर्ग के अवार्ड के माध्यम से प्राप्त हुई |
इस अवसर पर बीएचयू के सर्जरी विभाग के प्रो.डॉ अजय खन्ना,प्रो.एसपी मिश्रा, प्रो. सत्येंद्र तिवारी ,प्रो.डॉ सीमा खन्ना ,प्रो.डॉ राहुल खन्ना,प्रो.डॉ पुनीत,प्रो.डॉ मुमताज, प्रो.विवेक श्रीवास्तव,डॉक्टर कटिहार,प्रो. एस के भरतिया ,प्रो.पीके सिंह,प्रो.एस के गुप्ता,प्रो सत्येंद्र कुमार,प्रो.आर एन मीणा,डॉ एसपी मिश्रा,डॉ एसके सरोज,डॉ अरविंद प्रताप,डॉ सुमित शर्मा,डॉ विपुल श्रीवास्तव,डॉ प्रखर जायसवाल ने डॉ प्रियांश गर्ग को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया साथ ही इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर प्रो.डॉ एस एन शंखवार तथा डीन प्रो.डॉ शम्पा द्वारा डॉ प्रियांश गर्ग की उपलब्धि को इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज,काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात बताई तथा कहा कि इस तरह के टैलेंटेड तथा सिंसियर छात्रों की वजह से ही आज बीएचयू का नाम पूरे भारत देश में मेडिकल शिक्षा में उत्कृष्ट सर्वोत्तम संस्थानों में लिया जाता है |
इस अवार्ड का श्रेय डॉ प्रियांश गर्ग ने अपने पिता शहर के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट एवं संतुष्टि हॉस्पिटल के निदेशक डॉ संजय गर्ग और अपनी माता डॉ रितु गर्ग तथा अपने छोटे भाई डॉक्टर प्रांजल गर्ग को दिया | इस अवसर पर डॉ प्रियांश गर्ग ने इस गौरवमयी उपलब्धि पर कहा कि ये सब अपने टीचर्स के उत्कृष्ट शिक्षण ,अपने माता पिता द्वारा दिए गए संस्कार तथा बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है | डॉ प्रियांश गर्ग ने बताया कि उनका सपना वाराणसी में रोबोटिक सर्जरी शुरू करके वाराणसी में बेहतरीन सर्जिकल सुविधाए प्रदान करना है जिससे वाराणसी भारत में सर्जरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान बना सके तथा मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में भी अग्रणी स्थान पा सके ||