
विधायक सौरभ ने रामनगर में दो परियोजनाओं का किया शिलान्यास
रामनगर (वाराणसी) के रामपुर वार्ड और भीटी ग्राम सभा में वाराणसी कैंट के विधायक ने दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पहला शिलान्यास रामपुर सगरा साई मंदिर के बगल से 37 मीटर सड़क का शिलान्यास किया।
जिसकी लागत3. 07 लाख रुपए, जबकि दूसरा शिलान्यास भीटी के गायत्री नगर कॉलोनी में 145 मीटर सड़क का शिलान्यास किया जिसकी लागत14. 92 लाख है। शिलान्यास के पश्चात मंचीय कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा की, जनता ने मुझे यह ताकत दी है कि मैं आप लोगों के लिए कार्य करता रहा हूं और विश्वास दिलाता हूं की अंतिम सांस तक अपनी जनता के लिए कार्य करता रहूंगा।
कार्यक्रम का संचालन सृजन श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संतोष द्विवेदी ,अमित सिंह चिंटू ,अनुपम गुप्ता, लल्लन सोनकर ,रीना सोनकर, रितेश पाल गौतम, राजकुमार सिंह, जितेंद्र पांडे झुनझुन, जय सिंह चौहान, संजय सोनकर ,गोविंद मौर्य ,आलोक सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।