
पूर्व आचार्य एवं कुलपति प्रो गंगाधर पंडा के निधन को संस्कृत जगत की अपूरणीय क्षति – कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा।
वाराणसी :- सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में पुराण विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष,संकाय प्रमुख एवं नेता जी सुभाष चन्द्र विश्वविद्यालय,टाटा नगर,झारखंड के कुलपति प्रो.गंगाधर पंडा का आकस्मिक निधन हो गई | कुलपति प्रो.पंडा इसके पूर्व श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय,पुरी,उड़ीसा,कोल्हान विश्वविद्यालय,चाईबासा,झारखंड में कुलपति के दायित्वों का निर्वहन किया है |
आचार्य पंडा जी के आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय परिवार एवं संस्कृत जगत में शोक की लहर दौड़ गई इसके लिए एक शोकसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत प्रो. पंडा जी के आत्मा की शान्ति के बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा गया उस दौरान इस संस्था के कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि पूर्व आचार्य प्रो.गंगाधर पंडा के निधन को संस्कृत जगत की अपूरणीय क्षति एवं एक महान शिक्षक खो दिया |
उस दौरान कुलसचिव राकेश कुमार,प्रो. हीरक कांत चक्रवर्ती,विधु द्विवेदी,प्रो.महेंद्र पाण्डेय,अमित कुमार शुक्ल,प्रो.विजय कुमार पाण्डेय,प्रो.दिनेश कुमार गर्ग,प्रो. विद्या कुमारी चंद्रा,डॉ ब्रह्मचारी,डॉ विजेंद्र कुमार आर्य,यदुनाथ त्रिपाठी,रघुनाथ पाल, काशीनाथ पटेल सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे ||