
20 वर्ष से छप्पर की झोपड़ी में रहने को मजबूर है परिवार
चौबेपुर (वाराणसी) सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना संचालित कर हर जरूरतमंद के सिर पर छत उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आज भी गांव में कई परिवार ऐसे हैं, जो पात्र होने के बाद भी आवास की सुविधा से वंचित है, उनके सामने आज भी छप्पर के घर में रहने की मजबूरी है, विकासखंड चोलापुर के ग्राम पंचायत बार्थरा खुर्द के रीना देवी ने बताया कि करीब 20 वर्ष से छप्पर की झोपड़ी में परिवार के साथ रह रही हूं पात्र होने के बाद भी सरकारी योजनाओं के तहत पक्का मकान नहीं मिल रहा है, अभी भी छप्पर की झोपड़ी में रहने को विवश हू वही ग्रामीणों ने बताया कि पात्र होने के बाद भी उन्हें आवास नहीं दिया गया।
सवाल ये उठता है कि रविवार को खण्ड विकास अधिकारी शिवनारण सिंह कौवा पुर में प्रधान मंत्री आवास योजना में बन रहे पक्के मकानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों से एवं ग्राम प्रधान को भी बताया जो कोई पात्र हो वो छूटना नहीं चाहिये।
ऐसे में रीना देवी किन कारणों से लाभ से वंचित हैं ये जॉच का विषय है, बहरहाल प्रधान मंत्री जी का हर जरूरतमंद के सिर पर छत उपलब्ध कराने का सपना कैसे साकार होगा।