बालिकाओं ने लिंग भेद के खिलाफ रैली निकाली माँगा बराबरी का हक

बालिका महोत्सव में लड़कियों की घटती जनसंख्या पर जताई चिंता

 

मिर्जामुराद लोक समिति और आशा ट्रस्ट के तत्वाधान में मंगलवार को मिर्जामुराद में लड़कियों ने लिंग भेद के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल गाँव की सैकड़ों किशोरी लड़कियों ने नही किसी का हो अपमान लड़का लड़की एक समान,बाबा हमको पढ़ने दो पढ़कर आगे बढ़ने दो, कन्या भ्रूण हत्या बन्द करो, बाल विवाह पर रोक लगाओ, हमको दुनिया में आने दो अपना मान बढ़ाने दो, बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ आदि नारे लगाते और हाथ में तख्तियाँ लेकर चल रहे थे। रैली मिर्जामुराद बाजार से श्यामा माता मंदिर तक निकाली गयी। जहा पर बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सीताराम हॉस्पिटल के प्रबंधक अनील चौबे, लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, जोगापुर ग्राम प्रधान चंद्रभूषण, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज यादव ने दीप जलाकर किया। लड़कियों ने लिंग भेदभाव और लड़का लड़की असमानता पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया और लैंगिक असमानता के खिलाफ खुलकर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में मिर्जामुराद और आसपास के कई गांव की लड़कियों ने भाग लिया। मिशनशक्ति अभियान मिर्जामुराद थाने से आई अनुजा गोस्वामी,सोनी कौशधल ने 102,108,1090 आदि हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दिया।

मुख्य अतिथि सीताराम हॉस्पिटल के प्रबंधक अनील चौबे ने कहा कि हमारा समाज लड़कियों और लड़कों में आज भी भेदभाव कर रहा है। जिसके कारण कोख में ही लड़कियों को मार दिया जाता है नतीजन दिन प्रतिदिन लड़कियों की संख्या घटती जा रही है। उत्तर प्रदेश की आबादी में छह साल की उम्र में एक हजार बच्चों के मुकाबले सिर्फ 902 बच्चियां है। इस आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में हर साल औसतन पौने दो लाख बेटियां गायब हो रही हैं, जो चिंता की बात है।

लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि गाँव गाँव में किशोरी संगठन की लड़कियों ने इस अभियान के तहत जन जागरुकता अभियान चलाया है समाज में ब्याप्त दहेज, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, महिला हिंसा को ख़त्म करने के लिये लड़कियों की टोली गठित की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज ने कहा कि यदि हमें खुशहाल घर समाज चाहिए तो महिलाओं के साथ होने वाले हर तरह के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठानी होगी।

कार्यक्रम का संचालन आशा रानी और विमलाने स्वागत राजकुमारी पटेल और धन्यवाद ज्ञापन सोन ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रिंसी, अंजली, ज्योति, सुनील, श्यामसुंदर, नरगिस, रंजना, चांदनी, खुशबू, नगीना, आंचल, उजाला, सुनीता, रिंकी, साधना, बेबी, मैनब, राजकुमारी, रामबचन, शिवकुमार, सोनी, अनीता, प्रेमशीला, सोनम, स्मिता, साधना, सीमा, सुनीता, कोमल, वन्दना, किरन पटेल आदि लोगों ने अपने अपने विचार दिये।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे