
ग्रापए सदर तहसील अध्यक्ष का जोरदार स्वागत
चोलापुर (वाराणसी) क्षेत्र के उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदर तहसील के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय शंकर चौबे का संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। जानकारी के अनुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का आगामी 13 अप्रैल को होने वाले प्रदेश स्तरीय आयोजन को लेकर वाराणसी जिला के सदर इकाई तहसील अध्यक्ष पद काफी दिनों से रिक्त पड़ा हुआ था। संगठन को सुचारू से चलाने व मजबूत बनाने के लिए विजय शंकर चौबे जी को सदर तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
जिसको लेकर ग्रापए के सम्मानित सदस्य पदाधिकारीयो ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देते हुये माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, सदर महामंत्री नित्यानंद चौबे कोषाध्यक्ष अभय यादव संगठन मंत्री दीपक सिंह मीडिया प्रभारी राहुल चौबे आनंद राय अतुल राय विश्वनाथ सिंह अमित श्रीवास्तव भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण पाठक समाजसेवी लालजी राय आदि लोग मौजूद रहे।