
अधिवक्तागढ़ ने भारत सरकार द्वारा एडवोकेट एक्ट में किए जा रहे संशोधन का किया विरोध
अधिवक्तागढ़ : भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित एडवोकेट एक्ट में किए जा रहे संशोधन के खिलाफ अधिवक्तागढ़ में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया पूर्व सचिव प्रशासन और जाने-माने अधिवक्ता श्री अनूप कुमार सिंह ने।
जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री, विधि मंत्री और मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें स्पष्ट रूप से यह कहा गया कि हम सभी अधिवक्ता उक्त संशोधन का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं। यदि यह संशोधन तत्काल प्रभाव से निरस्त नहीं किया गया, तो हम आंदोलन और प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से महेंद्र प्रताप सिंह, अतुल्य मिश्रा, इमरान अहमद, विपिन प्रताप सिंह, सोनू, सुरेंद्र कुमार, विशाल गुप्ता सहित दर्जनों अन्य अधिवक्ता शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह संशोधन अधिवक्ताओं के अधिकारों और स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, और इस पर तत्काल पुनर्विचार की आवश्यकता है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि वे इस मुद्दे पर आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे और किसी भी सूरत में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे।