
चौरा माता मंदिर के सुंदरीकरण के लिए हुआ भूमिपूजन
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। जयरामपुर स्थित ऐतिहासिक चौरा माता मंदिर के सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का बुधवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विधिवत भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग के क्रम में मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। प्रस्तावित योजना के तहत मंदिर परिसर में हॉल, शेड, इंटरलॉकिंग पथ, संपर्क मार्ग समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रतिनिधि संजय सिंह, प्रकाश राजभर, गौरव सिंह, अभय प्रजापति, ग्राम प्रधान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मंत्री ने स्थानीय लोगों से मंदिर परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने का आह्वान भी किया।