
एनएचएआई का निर्णय, श्रद्धालुओं ने जताया आभार
चौबेपुर (विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)। सावन के पवित्र महीने में शिवभक्त कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक सराहनीय कदम उठाया है। वाराणसी जनपद के चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत कैथी टोल प्लाजा पर कांवरियों के लिए एक विशेष लेन को निशुल्क कर दिया गया है। यह व्यवस्था पूरे सावन माह के दौरान लागू रहेगी।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मिश्रा के निर्देश पर यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के विभिन्न जिलों—गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर तथा कुशीनगर—से बड़ी संख्या में कांवरिए वाराणसी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर और बाबा विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक हेतु आते हैं। ऐसे में उनकी सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि कांवर यात्रा में सम्मिलित वाहनों से कोई टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे कांवरियों की यात्रा को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।
कैथी टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रवीण कौशिक ने बताया कि सावन भर के लिए एक विशेष लेन कांवरियों के लिए आरक्षित कर दी गई है और टोल कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे श्रद्धालुओं को बिना किसी बाधा के निकलने में सहयोग प्रदान करें।
इस निर्णय से श्रद्धालु वर्ग में खुशी की लहर है। श्रद्धालुओं ने एनएचएआई के इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे भक्ति और प्रशासन के समन्वय का आदर्श उदाहरण बताया है।