
कावड़िया मार्ग पर मांस-मछली की दुकानें बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा
चोलापुर (वाराणसी) भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने सावन माह की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए चोलापुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को थाना परिसर में आयोजित इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मांग की कि सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा मार्ग पर संचालित मांस और मछली की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।
ज्ञापन सौंपते हुए जायसवाल ने कहा कि सावन में शिव भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने थाना प्रभारी समेत दिवसीय एसआई अभिषेक पांडेय और दयाशंकर यादव को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर भाजपा के मंडल महामंत्री रामबाबू गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की अपीलकी है।