
एडवोकेट अतुल सिंह व संतोष सिंह अनुपम की मध्यस्थता से सुलझा मामला
वाराणसी। ग्रामसभा रतनपुर में वर्ष 1968 से चला आ रहा जमीनी विवाद आखिरकार समाप्त हो गया। इस पुराने विवाद का निस्तारण फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह एवं एसआई रवि सिंह की उपस्थिति में, वरिष्ठ अधिवक्ताओं अतुल सिंह एवं संतोष सिंह अनुपम की मध्यस्थता से हुआ।
समझौते के तहत भूपेंद्र सिंह ने अपने हिस्से से जमीन देकर उदारता दिखाई, जिससे मामला शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया जा सका। इस विवाद के समाधान में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह की सक्रिय भूमिका को क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना मिल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पहल से न केवल वर्षों पुराना तनाव समाप्त हुआ है, बल्कि गांव में शांति और सौहार्द का वातावरण भी बना है। पुलिस-प्रशासन एवं समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा किए गए इस प्रयास को मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।