
बाल दिवस के अवसर पर पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह एवं पदाधिकारी सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में कम्बल वितरित किया गया
रामनगर– देश धर्म की रक्षा हेतु श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के बलिदानी वीर पुत्रों की याद में आज भारत सरकार द्वारा घोषित वीर बाल दिवस के अवसर पर पंजाबी महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह एवम पदाधिकारी सदस्यों एवंम सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में सर्दी के इस मौसम में कम्बल वितरित किया गया। गुरू पुत्रों के बलिदान की गाथा को लोगों को सुनाया गया।
छोटी उम्र सात वर्ष और नौं वर्ष की उम्र में भी अपने गुरू दादा तेग बहादुर जी के बलिदान को याद कर वीर बालको ने मरना स्विकार किया परंतु अपने धर्म पर आंच नहीं आने दी, ऐसे महान वीर बालको के जीवन पर प्रकाश डालते पंजाबी महासभा के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि उनके बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि जान भी चली जाऐ परंतु अपने देश धर्म की रक्षा के लिए अडिग रहना चाहिए ।
LBS के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सी एम दुबे ,दिलीप सोनकर श्वेत सिंह मौजूद रहे पंजाबी महासभा से सरदार परमजीत सिंह, गुरमीत कौर मनमीत सिंह, जगदीश सिंह, बलराम पांडेय शुभम सिंह अभय त्रिपाठी आर पी सिंह मोइन अहमद,,शौकत अली,सरदार हरवंश सिंह वंशी, गोबिंद यादव,छेदी पहलवान,अमित सिंह,विभू पांडेय आदि उपस्थित रहे।