
परिषद कंपनी के डिजिटल मोबाइलइजर में सफाई कर्मियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण चोलापुर ब्लाक पर समापन
वाराणसी– विकास खंड चोलापुर कार्यालय चोलापुर के ब्लॉक स्थित सभागार में शुक्रवार को हार्पिक विश्व शौचालय महाविद्यालय एवं रैकिट इंडिया जागरण के संयुक्त तत्वावधान में सफाई कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षक समापन किया गया एवं कंपनी के डिस्ट्रिक्ट मोबलाइजर सुजीत उपाध्याय ने साफ सफाई के तौर तरीके से जुड़े जानकारी सफाई कर्मीयो दी ।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमोद पाठक ने उपस्थित सफाई कर्मियो संबोधित करते हुए कहा कि घर एवं गांव की सफाई करके हम सभी प्रकार की बिमारियों से बच सकते हैं वर्तमान समय में स्वछता के प्रति सावधानी ही बीमारी का उपचार है प्रशिक्षण में फैसेलिटी मैनेजमेट वाटर सैनिटेशन और व्यवहार परिवर्तन के लिए मुख्य रूप से प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान हार्पिक इंडिया के मोबलाइजर विवेक शुक्ला बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक के अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रमोद पाठक ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद यादव संगठन जिला मंत्री मनोज सरोज दीपक मौर्या विजय कुमार जमालुद्दीन अखलेश कुमार यादव राजेश कुमार अमित कुमार विश्वकर्मा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सर्वजीत कुमार पटेल आदि सफाई कर्मी उपस्थित रहे।