
उमरहां में 31 दिसम्बर को निकलेगी पुजित भव्य अक्षत कलश यात्रा
वाराणसी : श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा 31 दिसम्बर रविवार को दैत्रावीर बाबा मंदिर उमरहां पेट्रोल पंप स्वर्वेद बस्ती उमरहां प्रातः 10 बजे से निकलेगी। यात्रा का समापन सारंगनाथ काशी उत्तर भाग क्षेत्र के प्रांगण में होगा।
इस शोभा यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक माननीय श्री सुधिरानन्द जी महाराज भी उपस्थित रहेंगे।आप सभी से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित हो कर कार्यक्रम को उत्साह वर्धक बनाते हुए श्री राम लला जयकारा लगाएं।
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क महाभियान समिति सारंग नाथ नगर काशी उत्तर भाग के स्वयं सेवक उपेन्द्र कुमार मिश्रा (पिंटू गुरु), अर्पित जायसवाल, ग्राम प्रधान उदल पटेल, अजीत मोदनवाल,गणेश प्रसाद,चंदन गुप्ता,नीरज गुप्ता,दिनेश जायसवाल, गोलू भारद्वाज,राहुल गुप्ता,पीयूष पांडे,रामजनम गुप्ता, सोनी गुप्ता,आनंद गुप्ता,सुबीर सिंह,दीपू जायसवाल,मनोज चौरसिया ने सारंग नाथ व उमरहां क्षेत्र के सभी राम भक्तों से आग्रह किया है। कि इस महा भव्य कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।