
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज प्रधानों, समूहों को दिया गया प्रशिक्षण
चोलापुर (वाराणसी) विकासखंड के ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूहों के अभिसरण हेतु ग्राम प्रधान एवं यसएचजी सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ सोमवार को एडीओ प्रमोद पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया किया।
प्रशिक्षकों राधेश्याम यादव व पुष्पा सिंह द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) समेत कई बहुआयामी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई स्थानीय स्वशासन को उसके विकास की योजना बनाने के लिए सक्षम बनाया है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिलाओं स्वयं सहायता समूहों को जीपीडीपी प्रक्रिया में शामिल करने का एक सार्थक कदम बताया प्रशिक्षक एडीओ प्रमोद पाठक ने कहा कि पंचायती राज प्रणाली एवं स्वयं सहायता समूह और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारत सरकार की तीन ऐसी प्रमुख पहल है।
जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने के साथ ही सतत विकास को बढ़ावा देना है उक्त मौके पर 30 ग्राम पंचायत के प्रधान , प्रधानप्रतिनिधि एवं स्वयं समूह के एक-एक सक्रिय सदस्य मौजूद रहे l