
व्यक्तिगत मतदाताओ को एक सप्ताह के भीतर पहचानपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश
वाराणसी ज़िला सहकारी फेडरेशन की प्रबंध कमेटी के आसन्न चुनावो के दृष्टिगत जहाँ एक ओर सियासी हलकों मे सरगर्मी बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर फेडरेशन की
व्यक्तिगत मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य भी शुरू हो चुका है। इस संबंध मे डीसीएफ के सचिव अवधेश सिंह ने बताया कि नोटिस जारी करके फेडरेशन के व्यक्तिगत मतदाता सदस्यो को सूचित किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर अपना पहचानपत्र लेकर डीसीएफ कार्यालय मे अपना व्यक्तिगत विवरण प्रस्तुत करें। यह भी सूचित किया गया है कि जिनके नाम फेडरेशन का कोई बकाया है तो उसे जमा कर रसीद प्राप्त करें जिससे कि मतदाता सूची को अद्यतन किया जा सके।
सचिव अवधेश सिंह ने कहा कि निर्धारित अवधि के पश्चात किसी भी आवेदनपत्र पर कोई विचार नही किया जाएगा तथा इस स्तर से सूची पूर्ण कर ली जाएगी।
सचिव ने बताया कि
वर्तमान सूची मे तमाम मृतको तथा लापता लोगों के नाम हैं ,ऐसे लोगों को मतदाता सूची से विलोपित करना चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए आवश्यक है।