
स्व. सूबेदार सिंह की जयंती पर ग्राम सभा बर्थराकलाँ में कम्बलों का हुआ वितरण
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम सभा बर्थरा कलाँ में समाज सेवी स्व. सूबेदार सिंह जी के जयन्ती के अवसर पर सूबेदार सिंह सेवा ट्रस्ट के द्वारा ग्राम प्रधान अमित कुमार सिंह, उर्फ “सन्नी” के द्वारा कराके की ठंड को देखते हुये, गरीब, विधवा, वृद्ध, दिव्यांग अहसयाय लोगों में एक हजार कम्बलों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में स्व. सूबेदार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती आशा सिंह द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें आशा सिंह, उनकी बेटी दीपमाला सिंह, बहु माधवीलता सिंह, दयाशंकर सिंह, हवलदार सिंह, अनुज सिंह, आयुष सिंह, स्वतंत्र सिंह, शिवम सिंह, हिमांसू सिंह, अतुल सिंह, आदि परिजन कम्बल वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम सभा के लोग भी भारी संख्या में उपस्थित रहे, जिसमें व्यासपुर, सिरिस्ती, उक्थी, शिवदशा, सोनबरसा, आदि गाँवों के लोग शामिल रहे। लोगों नें कम्बल पा कर खुशी जाहिर की। वहीं ट्रस्टी अमित सिंह उर्फ “सन्नी” को लोगों ने आशीर्वाद भी दिया।
कार्यक्रम का संचालन अनुज सिंह करते हुये। स्व. सूबेदार सिंह के विचारों को लोगों के बीच रखा, साथ ही अंसुमान सिंह, सत्येन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, दयाशंकर सिंह आदि लोगों ने भी अपने-अपनें विचार व्यक्त किये।