
कैबिनेट मंत्री ने हवन-यज्ञ के साथ किया सहभोज, चलाया स्वच्छता अभियान
चौबेपुर (चिरईगांँव) प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को नवशहरी गांव सलारपुर के मगरहा बाबा मंदिर पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास व खुशहाली के लिये मन्दिर परिसर में उपस्थित ग्रामीणों के साथ वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच हवन-यज्ञ करने के बाद सहभोज किया। प्रधानमन्त्री के बृहद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के आह्वान पर कैबिनेट मन्त्री ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ मन्दिर परिसर व गांँव में सफाई अभियान चलाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष लालबहादुर पटेल, कमलेश मौर्या, गौरव सिंह, हनुमान सोनकर, डा ममता राय। अजय पाण्डेय, निशा राजभर, नवीन मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।