
दिव्यांगजनों की सेवा समाज के साथ सच्ची ईश्वर सेवा – त्रिभुवन राम
वाराणसी– दिनांक 16 जनवरी को भूलना देवी बेचन वर्मा जनसेवा ट्रस्ट मुर्दहा अटेसुआ द्वारा संचालित ए के एम डी स्पेशल कालेज ऑफ एजुकेशन द्वारा विकलांगजनों में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्यातिथि अजगरा के माननीय विधायक श्री त्रिभुवन राम एवं विशिष्ट अतिथि हरहुआ के ब्लॉक प्रमुख श्री विनोद उपाध्याय बब्बू जी रहे।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्री त्रिभुवन राम ने कहा कि दिव्यांगजनो की सेवा समाज सेवा के साथ ही ईश्वर की सच्ची सेवा है, दिव्यांगजन सही मायने में ईश्वर के सच्चे प्रतिनिधि के रूप में पाए जाते है।
इस प्रकार के कार्यों से समाज की सेवा के साथ ही ईश्वर की सेवा भी होती है,इस आयोजन हेतु आयोजनकर्ता ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष मालती देवी वर्मा और ट्रस्ट के सदस्य अशोक वर्मा,अर्चना पटेल अमरेश सिंह पटेल, अपर्णा सिंह पटेल, अमूल्य सिंह पटेल बधाई के पात्र है।
उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत हाईकोर्ट के अधिवक्ता, एम बी ए एच इण्टर कालेज के डायरेक्टर ,भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य, स्कूल कल्याण एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक पटेल हरविंदर ने किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएससी दिल्ली के अब्जर्बर श्री अवध नारायण पाण्डेय, आईसीएआर लखनऊ के डा चंद्रशेखर सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा जे पी सिंह, डा गुलाबचंद वर्मा, डा रविशंकर पटेल, इंद्रजीत पटेल, गणेश प्रसाद प्रधानाचार्य, आशुतोष आनन्द, मनोज कुमार प्रधानाचार्य कनियर, राहुल पटेल विश्वनाथ सेठ फार्मेसी कॉलेज सुंदरपुर के अतिरिक्त गणमान्य नागरिक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।