
स्वच्छ पेयजल के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चंदौली :राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन(हर स्वच्छ पेयजल के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन जल हर घर नल) नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ, प्र, सरकार द्वारा संचालित एल ई डी प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को पेयजल सुरक्षा एवं संवर्धन हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उपरोक्त योजनान्तर्गत जनपद चंदौली के विकास खंड साहब गंज के सहायक विकास अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री अरविंद सिंह,के द्वारा एल ई डी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
साथ में कार्यदायी संस्था फाल्कन के अधिकारी जिला उपसमन्वयक अतुल सिंह, धर्मेंद्र एवं कोर्डिनेटर रोहित गुप्ता, गोलू सैनी सुधीर सिंह, नंदलाल, देवेंद्र यादव, विक्की यादव तथा एल ई डी आपरेटर व कोआर्डिनेटर आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।