
राष्ट्रीय बालिका दिवस का शुभारंभ नेतृत्व कौशल के साथ
वाराणसी– आज दिनांक 19 जनवरी 2023 को चोलापुर विकासखंड अंतर्गत कटारी कैथोर ग्राम पंचायत में वात्सल्य संस्था एवं लोक चेतना समिति के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस अभियान जागरूकता शुरू किया गया।
जिसका पहला दिन का विषय जीवन कौशल डिजिटल लर्निंग और वोकेशनल ट्रेनिंग था जिसमें कहानी के द्वारा उनके नेतृत्व तथा उनके महत्व को बताया गया तथा नेता के क्या लक्षण होते हैं तथा जीवन कौशल क्या है ।
डिजिटल लर्निंग और वोकेशनल कौशल के द्वारा उनके नेतृत्व को कैसे आगे बढ़ाया जाए उसे पर समझ बनाते हुए प्रति प्रतिभागियों को उनके विचार को सुना गया तथा उन्हें आत्म मंथन तथा स्वयं का मूल्यांकन का समय दिया गया उसके बाद उनसे फीडबैक निकलवाया गया कार्यक्रम में 70 किशोरी युवा महिला पुरुषों ने भागीदारी किया।