
श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गर्म शाल का हुआ वितरण
वाराणसी:- वाराणसी में भीषण शीतलहर को देखते हुए मैदागिन टाउनहाल स्थित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में 19 जनवरी शुक्रवार को गर्म शाल का वितरण हुआ, कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ नें भीषण शीतलहर में विद्यालय के लगभग 25 कर्मचारियों को गर्म शाल का वितरित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
स्वागत प्रबंधक डॉ रितु गर्ग नें किया अध्यक्षता रिषभ चंद्र जैन एवं धन्यवाद विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ संगीता बैनर्जी नें दिया |क्त अवसर पर विद्यालय के सहायक मंत्री योगेश अग्रवाल ‘पासा वाले सहित विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें ||